रुपए डबल करना है तो इससे बढ़िया नहीं मिलेगी कोई स्कीम, डरे बिना आंख मूंदकर लगाएं पैसा

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं उनका लगाया गया पैसा डूब तो नहीं जाएगा। शेयर बाजार से लेकर म्यूचुअल फंड, हर जगह काफी अनिश्चित माहौल है। ऐसे में, अगर आप बेहतर फायदे के लिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यहां पैसा डूब नहीं सकता। पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम ऐसी है, जिसमें बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है। इसमें पैसा लगाने पर यह 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में दोगुना हो जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 3:27 AM IST
17
रुपए डबल करना है तो इससे बढ़िया नहीं मिलेगी कोई स्कीम, डरे बिना आंख मूंदकर लगाएं पैसा

बैंकों से ज्यादा ब्याज
इस समय सरकार ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है। इससे फिक्स्ड डिपॉजिट में मुनाफा कम हो गया है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस में भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है, लेकिन अभी भी यह बैंकों में मुकाबले ज्यादा है। 

27

किसान विकास पत्र योजना
पहले किसान विकास पत्र में पैसा लगाने पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। 1 अप्रैल, 2020 से इस स्कीम में ब्याज दर 6.9 फीसदी सालाना कर दी गई है, लेकिन फिर भी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं से यह ज्यादा है।

37

10 साल, 4 महीने में दोगुना होगा पैसा
किसान विकास पत्र (KVP) में 124 महीने में निवेश की गई रकम दोगुनी हो जाती है। अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो 10 साल, 4 महीने के बाद आपको 10 लाख रुपए मिलेंगे। इतना फायदा बैंकों की किसी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में नहीं है।

47

1 हजार रुपए से खोल सकते हैं खाता
इस योजना में न्यूनतम 1 हजार रुपए से खाता खोला जा सकता है। इस स्कीम में पैसा जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। किसान विकास पत्र में 100 रुपए के मल्टीपल में राशि जमा की जा सकती है। 

57

कोई भी कर सकता है निवेश
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। इसमें वयस्क लोगों के अलावा नाबालिग भी खाता खोल सकते हैं।

67

जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते
किसान विकास पत्र स्कीम की खासियत यह है कि 3 वयस्क मिल कर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग भी किसान विकास पत्र खरीद सकता है। नाबालिग की ओर से कोई वयस्क या मानसिक रूप से कमजोर किसी व्यक्ति की ओर से उसके अभिभावक भी किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं। 

77

हर तरह से है फायदे की योजना
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश करना हर लिहाज से बेहतर है। इसमें आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है, आप चाहें तो ढाई साल के बाद पैसा निकाल भी सकते हैं। इस पर आपको 6.9 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा।    

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos