80 रुपए जमाकर यूं बन सकते हैं लखपति, अंत में मिलेगी 50 लाख की रकम; 'स्कीम' के साथ कई फायदे भी

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) सार्वजनिक क्षेत्र की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिस पर लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा है। यह भारत सरकार की कंपनी है, इसलिए इसमें पैसा डूबने का कोई रिस्क नहीं होता। इसकी अलग-अलग पॉलिसी हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इसकी कम समय से लेकर लंबी अवधि तक की कई ऐसी स्कीम है, जिसमें लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।  LIC की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी भी निवेश करने के लिए काफी अच्छी है। इस पॉलिसी में बोनस भी ज्यादा मिलता है। यह LIC की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी है। जानते हैं इसके बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2020 3:54 AM IST
17
80 रुपए जमाकर यूं बन सकते हैं लखपति, अंत में मिलेगी 50 लाख की रकम; 'स्कीम' के साथ कई फायदे भी

कम निवेश में ज्यादा रिटर्न
LIC की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में कम निवेश में ज्यादा फायदा मिलता है। यह एक ऐसी बचत स्कीम है, जिसमें अगर कोई रोज 80 रुपए का निवेश करता है, तो उसे 50 लाख रुपए का रिटर्न हासिल हो सकता है। इतना ज्यादा रिटर्न LIC की दूसरी किसी स्कीम में नहीं मिलता। यही वजह कि यह बहुत पॉपुलर पॉलिसी है।

27

कितने साल का है प्लान
LIC का यह प्लान 15 से 35 साल की अवधि का है। इस प्लान में निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 25 वर्ष है। अगर कोई 25 साल तक रोजाना इस योजना में 80 रुपए जमा करता है तो उसे पॉलिसी मेच्योर होने पर 50 लाख रुपए मिलेंगे।

37

क्या मिलेगा फायदा
इस स्कीम में 10 लाख रुपए का डबल एक्सीडेंट बेनिफिट (DAB) मिलता है। 25 साल की उम्र मे 35 वर्ष के टर्म के लिए निवेश करने पर यह बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में डेथ सम एश्योर्ड 12 लाख, 50 हजार रुपए है, वहीं बेसिक सम एश्योर्ड 10 लाख रुपए है। 

47

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ
पहले साल में 4.5 फीसदी टैक्स के साथ प्रीमियम 29555 रुपए देना होगा। अगर 6 महीने पर प्रीमियम देना चाहें तो 14939 रुपए देने होंगे। वहीं, तीन महीने पर 7550 रुपए, हर महीने 2516 रुपए और रोज जमा करना हो तो 80 रुपए देने होंगे। 

57

फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.35 फीसदी टैक्स
फर्स्ट ईयर के बाद 2.25 फीसदी टैक्स के साथ सालाना 28918 रुपए जमा करने होंगे। 6 महीने पर 14618 रुपए की राशि जमा करनी होगी। 3 महीने पर 7388 रुपए और मंथली 2462 रुपए जमा करने होंगे। रोजना जमा करना चाहते हैं तो 79 रुपए देने होंगे। इसमें हर साल अनुमानित टैक्स बचत 5911 रुपए की होगी।

67

मेच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न
प्लान की मेच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न इस प्रकार है। सम एश्योर्ड 10 लाख रुपए, बोनस 17 लाख 15 हजार रुपए और फाइनल एडिशनल बोनस 23 लाख रुपए। इस तरह मेच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न 10 लाख रुपए के लाइफ टाइम रिस्क कवर के साथ 50 लाख 15 हजार रुपए है।
 

77

पेंशन शुरू होने की उम्र
अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र से 35 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करत है तो उसे 4.5 फीसदी टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम जमा करना होगा। यह सालाना  29555 रुपए होगा। इस हिसाब से रोजाना 80 रुपए जमा करने होंगे। फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25 फीसदी टैक्स के साथ रोजाना 79 रुपए जमा करने होंगे। प्लान मेच्योर होने पर 50 लाख 15 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा 61 साल की उम्र से पेंशन मिलने लगेगी। मेच्योरिटी अमाउंट से सालाना 348023 रुपए की पेंशन मिलेगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos