हांगकांग के गोदाम में रखा गया था
इन कीमती आभूषणों को हांगकांग में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम में रखा गया था। प्रवर्तन निदेशालय इन ज्वैलरी को भारत लेकर आया है। मुंबई में लैंड किए गए इन ज्वैलरी के 108 कंसाइंटमेंट्स में 32 उन विदेशी इकाइयों के हैं, जिन पर नीरव मोदी का नियंत्रण है। बाकी ज्वैलरी मेहुल चौकसी की कंपनियों के हैं।