1.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है TPG
सूत्रों के मुताबिक, टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) जियो प्लेटफॉर्म्स में 1 से 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। इस डील को लेकर पिछले कुछ हफ्ते से बातचीच जारी है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर इसे लेकर औपचारिक घोषणा हो सकती है। टीपीजी ने भारत में अपना कारोबार काफी बढ़ाया है। इसने फाइनेंशियल सर्विसेस, रिटेल, हेल्थकेयर और फार्मा में 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। पिछले 5-6 हफ्ते के दौरान टीपीजी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के लिए वार्ता तेज की है। निगोशिएसन्स में शामिल एक ऑफिशियल का कहना है कि जल्दी ही डील फाइनल हो जाएगी।