पास में पैन नहीं तो आप अपनी संपत्ति भी नहीं बेच सकते, 10 फोटो में जानिए और किन काम में जरूर चाहिए ये कार्ड

बिजनेस डेस्क। पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर कार्ड किसी के लिए कितना जरूरी दस्तावेज है, यह शायद सभी को पता होगा। यही नहीं, ऐसे बहुत से काम हैं जो अब पैन कार्ड के बिना नहीं किए जा सकते हैं। यही नहीं, इसका इस्तेमाल फोटो पहचान पत्र के तौर पर भी होता है। आज लेन-देन में भी पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है और एक निश्चित रकम के बाद आप ट्रांजेक्शन इसके बिना नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको दस ऐसे काम बता रहे हैं, जिसे आप पैन कार्ड के बिना शुरू या पूरा नहीं कर सकते हैं। 

Ashutosh Pathak | Published : Jan 4, 2023 12:51 PM IST / Updated: Jan 04 2023, 06:25 PM IST

110
पास में पैन नहीं तो आप अपनी संपत्ति भी नहीं बेच सकते, 10 फोटो में जानिए और किन काम में जरूर चाहिए ये कार्ड

यह इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है। नियमानुसार, 31 मई 2019 से हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरूरी है। 

210

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है। इसके बिना यह संभव नहीं है। 

310

एक दिन में या एक बार में अगर आप ढाई लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। 

410

संपत्ति बेचने या खरीदने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी। अगर आप दस लाख रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति को बेचना चाहते हैं, तो पैन कार्ड होना ही चाहिए। 

510

अगर आप कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले पैन कार्ड रख लें, क्योंकि आप कोई भी गाड़ी, चाहे वह कार हो या बाइक, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। 

610

दो लाख से अधिक रुपए कीमत का सामान अगर खरीदना चाहते हैं तो आपको परमानेंट अकाउंट नंबर देना जरूरी होगा। 

710

अगर आप बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो पैन कार्ड का जुगाड़ सबसे पहले कर लें, क्योंकि इसका होना बहुत जरूरी है। 

810

अगर आप निवेश के लिए 50 हजार से अधिक का जीवन बीमा यानी लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी। 

910

इन्वेस्टमेंट के लिए अगर आप प्लानिंग कर रहे हैं तो बॉन्ड, फॉरेन करेंसी आदि में निवेश करना चाहते हैं तो पैन कार्ड आपके लिए बेहद जरूरी है। 

 

1010

यही नहीं आपको अगर अनलिस्टेड शेयर खरीदने हैं तो भी आपके पास परमानेंट आकउंट नंबर वाला कार्ड होना जरूरी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos