बता दें कि गौतम अडाणी के बड़े भाई विनोद पिछले 28 साल से दुबई में ही रह रहे हैं। शुगर, ऑयल, आयरन स्क्रैप, एल्युमीनियम और कॉपर की ट्रेडिंग करने वाले विनोद अडाणी ने 1976 में सबसे पहले VR टेक्सटाइल के नाम से कंपनी खोली थी, जिसका ऑफिस भिवंडी में था। बाद में वो 1994 में दुबई शिफ्ट हो गए।