देर से पैसे जमा करने पर लगती है पेनल्टी
अटल पेंशन योजना में अगर कोई अकाउंट होल्डर समय पर पैसे जमा नहीं करता है, तो उसे पेनल्टी देनी पड़ती है। अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 100 रुपए के योगदान पर 1 रुपया प्रति महीने, 101 रुपए से 500 रुपए के योगदान पर 2 रुपए, 501 रुपए से 1000 रुपए के योगदान पर 5 रुपए और प्रति महीने 1000 रुपए से ज्यादा योगदान करने पर देर होने की स्थिति में 10 रुपए की पेनल्टी लगती है।