LIC की इस स्कीम में एक किस्त देने पर मिलेंगे हर महीने 19 हजार रुपए, नहीं रहेगी बुढ़ापे में कोई चिंता

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। आज सबसे ज्यादा लोग एलआईसी की पॉलिसी में ही निवेश करना बेहतर समझते हैं, क्योंकि यह सरकारी क्षेत्र की कंपनी है। इस पर लोगों का भरोसा है। एलआईसी की पॉलिसी में लगाया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता। खास बात यह कि कोरोना संकट के दौर में भी एलआईसी ने काफी अच्छा मुनाफा कमाया। इसकी वजह यह है कि लोगों ने इसमें निवेश करना जारी रखा है। एलआईसी का नेटवर्क गांवों में भी फैला हुआ है। इसके एजेंट हर जगह मिल जाते हैं, जो लोगों को एलआईसी की योजनाओं की जानकारी देते हैं और निवेश करने में उनकी मदद करते हैं। एलआईसी समय-समय पर नई स्कीम लेकर आती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी के एक नए खास प्लान के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 4:42 AM IST
17
LIC की इस स्कीम में एक किस्त देने पर मिलेंगे हर महीने 19 हजार रुपए, नहीं रहेगी बुढ़ापे में कोई चिंता

क्या है यह स्कीम
यह एलआईसी (LIC) की एक पेंशन स्कीम है। इस स्कीम में सिर्फ एक बार पैसा लगा कर जिंदगी भर नियमित कमाई की जा सकती है। जिन लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा की जरूरत है, उनके लिए यह सबसे अच्छी योजना है। इस प्लान में निवेश करने पर हर महीने एक तय रकम मिलेगी।
(फाइल फोटो)
 

27

जानें पॉलिसी के बारे में
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी का नाम जीवन अक्षय-7 (Jeevan Akshay-7) है। यह सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी वाली स्कीम है। इस पॉलिसी की शुरुआत 25 अगस्त, 2020 से हो चुकी है।
(फाइल फोटो)

37

कौन ले सकता है यह पॉलिसी
यह पॉलिसी 30 वर्ष से 85 वर्ष तक की उम्र का कोई व्यक्ति ले सकता है। विकलांग लोगों के लिए उनके परिवार के लोग यह पॉलिसी खरीद सकते हैं। पॉलिसी जारी होने के 3 महीने बाद लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। इस पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

47

कैसे मिलेंगे महीने में 19 हजार रुपए 
इस पॉलिसी में न्यूनतम 1,00,000 रुपए का निवेश किया जा सकता है, वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर कोई इस पॉलिसी में एकमुश्त 4072000 रुपए का निवेश करता है, तो हर महीने 19 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।
(फाइल फोटो)
 

57

न्यूनतम 12 हजार रुपए की एन्युटी
इस प्लान को मंथली, 3 महीने, 6 महीने और एक साल की एन्युटी की सुविधा के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें कस्टमर्स को न्यूनतम 12 हजार रुपए की एन्युटी मिल सकती है।
(फाइल फोटो)

67

जॉइंट लाइफ एन्युटी
इस पॉ़लिसी के तहत एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच जॉइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है। पॉलिसी जारी होने के 3 महीने बाद या फ्री-लुक अवधि खत्म होने के बाद लोन की सुविधा मिलती है। 
(फाइल फोटो)

77

क्या है एन्युटी स्कीम
किसी भी एन्युटी (annuity) स्कीम में निवेश की गई राशि पर ब्याज जोड़ कर एक तय समय के बाद आय मिलती है। इसमें हर महीने आय हासिल की जा सकती है। इस तरह, एकमुश्त निवेश के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आय होती रहती है।
(फाइल फोटो)


   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos