Published : May 17, 2020, 12:11 PM ISTUpdated : May 18, 2020, 11:29 AM IST
बिजनेस डेस्क। बचत हर किसी के लिए जरूरी है। जिन लोगों की आमदनी बहुत ज्यादा नहीं है, वे अक्सर स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पैसा लगाते हैं। यह काफी सुविधाजनक होता है। ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें एक तय समय सीमा में जमा की गई रकम दोगुनी हो जाती है। लगभग सभी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की सुविधा है। लेकिन पोस्ट ऑफिस में भी स्मॉल सेविंग्स की कई योजनाएं हैं। कुछ योजनाएं तो ऐसी हैं, जिनमें बैंकों से कम समय में जमा की गई रकम दोगुनी हो जाती है।
फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट की कई ऐसी स्कीम है, जिनमें बैंकों की तुलना में ब्याज दर ज्यादा है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है।
29
टाइम डिपॉजिट स्कीम
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट स्कीम में एफडी करवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम में एफडी करवााने से ज्यादा फायदा है। यहां बैंक की तुलना में एफडी पर ब्याज दर 1 फीसदी ज्यादा है।
39
एसबीआई से दो साल पहले होगा पैसा दोगुना
एसबीआई में जहां 5 साल की एफडी पर 5.07 फीसदी सालाना ब्याज है, वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल की जमा राशि पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे इस स्कीम में एफडी कराने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तुलना में 2 साल पहले जमा रकम दोगुनी हो जाएगी।
49
1 अप्रैल से नई ब्याज दरें
1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में ब्याज की नई दरें लागू हुई हैं। 1 साल, 2 साल और 3 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.5 फीसदी है, वहीं 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.7 फीसदी है।
59
5 लाख की राशि पर 5 साल में मिलने वाली रकम
इस स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए जमा करने पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज की दर से 5 साल के मेच्योरिटी पीरियड में कुल रकम 6 लाख, 91 हजार, 5 सौ रुपए होगी, यानी इसमें ब्याज का फायदा 1 लाख, 91 हजार, 5 सौ होगा।
69
कितने समय में दोगुनी होगी रकम
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रकम दोगुनी होने में 6.7 फीसदी ब्याज की दर से करीब 10 साल 10 महीने यानी करीब 129 महीने लग जाते हैं।
79
एसबीआई में कब दोगुनी होगी राशि
अगर कोई स्टेट बैक ऑफ इंडिया में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाता है तो उसकी रकम के दोगुना होने में 5.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से करीब 152 महीना यानी 12 साल 8 महीने लग जाते हैं। जाहिर है कि पोस्ट ऑफिस की तुलना में एसबीआई में रकम दोगुना होने में 2 साल ज्यादा लगता है।
89
टाइम डिपॉजिट में कैसे खोल सकते अकाउंट
इस स्कीम में कोई सिंगल अकाउंट खोल सकता है। दो या तीन लोग मिल कर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर उनके अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं।
99
कितनी राशि से हो सकती है एफडी
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए की राशि से एफडी शुरू की जा सकती है। अकाउंट खोलते वक्त नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। इस एफडी को पोस्ट ऑफिस की एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।