बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था और कारोबार जगत पर पड़े बुरे असर को दूर करने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। कोरोना संकट से हर तरह के कारोबारियो को नुकसान पहुंचा है। खासकर, छोटे कारोबारी इस संकट से ज्यादा परेशान हैं। उन्हें राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शिशु मुद्रा लोन में 2 फीसदी छूट दिए जाने की घोषणा की है। इस लोन से कोई भी अपना कारोबार शुरू कर सकता है। यह लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का हिस्सा है।