बिजनेस डेस्क। देश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट शुरू कर दिया है। इस अकाउंट में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इस अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें कस्टमर्स के लिए न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी नहीं है। साथ ही, इस अकाउंट को घर बैठे नेटबैंकिंग के जरिए भी खोला जा सकता है। इसके लिए बैंक में जाकर लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं है। जानें और क्या सुविधाएं हैं इस अकाउंट में और इसे खोलने की प्रॉसेस क्या है।