PRAN कार्ड की हार्ड कॉपी
पहले अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर PRAN कार्ड यानी परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कार्यालय से हासिल कर सकते थे, लेकिन अब इसे eNPS पोर्टल के जरिए ही लिया जा सकता है। PRAN कार्ड 12 डिजिट का नंबर होता है। इससे उन लोगों की पहचान होती है, जिन्होंने खुद को राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में रजिस्टर कराया होता है।