पतंग का कारोबार मुश्किल में
फिलहाल, पतंग का कारोबार करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से कारोबार में कठिनाई आई है। पतंग के लिए ज्यादातर कच्चा माल उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से माल आ नहीं सका। कोरोनावायरस महामारी की वजह से लोग घरों से कम ही निकल पा रहे हैं। ऐसे में, पतंग का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कुछ पतंग व्यवसायियों का कहना है कि पहले वे जहां रोज 500 पतंगें बेचते थे, अब मुश्किल से 5 से 10 पतंग बेच पा रहे हैं।