बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ऐसी कई स्कीम चल रही हैं, जिनमें बैंकों की जमा योजनाओं से ज्यादा लाभ मिलता है। यही वजह है कि अब बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं ( Savings Schemes) में पैसा लगा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए उन्हें सहूलियत देने के लिए यहां भी इंटरनेट बैंकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब लोगों को पैसे जमा करने, निकालने और दूसरे जरूरी काम निपटाने के लिए पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के जरिए सारे काम किए जा सकते हैं और हर तरह के खातों का संचालन किया जा सकता है। जानें, कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ।
(फाइल फोटो)