Post Office की बचत योजनाओं में अब घर बैठे ही जमा कर सकते हैं पैसे, मिलता है सबसे ज्यादा फायदा

बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ऐसी कई स्कीम चल रही हैं, जिनमें बैंकों की जमा योजनाओं से ज्यादा लाभ मिलता है। यही वजह है कि अब बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं ( Savings Schemes) में पैसा लगा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए उन्हें सहूलियत देने के लिए यहां भी इंटरनेट बैंकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब लोगों को पैसे जमा करने, निकालने और दूसरे जरूरी काम निपटाने के लिए पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के जरिए सारे काम किए जा सकते हैं और हर तरह के खातों का संचालन किया जा सकता है। जानें, कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 3:13 AM IST
16
Post Office की बचत योजनाओं में अब घर बैठे ही जमा कर सकते हैं पैसे, मिलता है सबसे ज्यादा फायदा

कैसे मिलेगी नेट बैंकिंग की सुविधा
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहक नेटबैंकिंग की सुविधा का तभी इस्तेमाल कर सकते हैं, जब वे इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करें। अकाउंट सिंगल या जॉइंट हो,  KYC संबंधी दस्तावेज, एक्टिव एटीएम कार्ड, अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। इसके साथ ही अकाउंट से ईमेल आईडी रजिस्टर्ड हो। अकाउंट से पैन नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
(फाइल फोटो)

26

देना होगा एप्लिकेशन
नेट बैंकिंग से जुड़ी शर्तें पूरी करने के बाद पोस्ट ऑफिस जाकर नेटबैंकिंग की सुविधा के लिए एप्लिकेशन देना होगा। इसके कुछ समय के बाद नेटबैंकिंग एक्टिव हो जाएगा। इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होने के बाद मोबाइल पर एक एसएमएस अलर्ट आएगा।
(फाइल फोटो)

36

हाइपरलिंक के जरिए करना होगा एक्टिव
एसएमएस अलर्ट आने के बाद आपको इंडिया पोस्ट की नेटबैंकिंग साइट पर जाकर ‘न्यू यूजर एक्टिवेशन’हाइपरलिंक के जरिए उसे एक्टिव करना होगा। इसके लिए आपके पास आपका कस्टमर आईडी या सीआईएफ आईडी और अकाउंट आईडी होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)

46

कैसे करना होगा इ्स्तेमाल
सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाएं। वहां लेफ्ट साइड में दिए गए ऑप्शन्स में जाकर ऑनलाइन बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही ब्राउजर नया विंडो ओपन करने के लिए री-डायरेक्ट करने की परमिशन मांगेगा। वहां पर OK पर क्लिक कर दें। 

56

कैसे करें लॉगइन
इसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं। अगर आपका नेटबैंकिंग यूजर आईडी नहीं बना है तो इसी विंडो में नीचे दिए गए New User Activation ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे कस्टमर आईडी और अकाउंट आईडी मांगी जाएगी। इसे दर्ज करें और कन्टिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।
(फाइल फोटो)
 

66

करना होगा पासवर्ड जनरेट
यह प्रॉसेस पूरी होने पर आपके अकाउंट से जुड़ी कुछ और जानकारी मांगी जाएंगी। इस जानकारी को दर्ज करने के बाद आपसे पासवर्ड जनरेट करने के  लिए कहा जाएगा। पासवर्ड जनरेट करने के बाद आपका नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एक्टिव हो जाएगा। इसका इस्तेमाल करके आप अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos