इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट ऐप, अब ऑनलाइन मिलेंगी बैंकिंग सर्विसेस

बिजनेस डेस्क। अब देश में पोस्टल डिपार्टमेंट की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने अपनी ऑनलाइन सर्विसेस शुरू कर दी है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 15 दिसंबर, मंगलवार को वर्चुअल तरीके से अपना डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) 'डाकपे' (DakPay) को लॉन्च कर दिया। इस ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर और दूसरे यूटिलिटी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा और कई तरह की फाइनेंशियल सर्विसेस दी जा सकेंगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है।
(फाइल फोटो) 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 6:04 AM IST

15
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट ऐप, अब ऑनलाइन मिलेंगी बैंकिंग सर्विसेस
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कहा है कि 'डाकपे' (DakPay) सिर्फ डिजिटल पेमेंट ऐप ही नहीं है, बल्कि इसके जरिए पूरे देश में बैंकिंग सर्विसेस उपलब्ध कराई जाएगी। इस ऐप के जरिए घरेलू मनी ट्रांसफर, QR कोड स्कैन करके सेवाओं के लिए और मर्चेंट को डिजिटल तरीके से भुगतान, बायोमीट्रिक तरीके से कैशलेस इकोसिस्टम और यूटिलिटी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। (फाइल फोटो)
25
डाकपे (DakPay) ऐप की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरानावायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने डोरस्टेप फाइनेंशियल सर्विसेस मुहैया कराई है। इसके अलावा पोस्टल सेवाएं भी दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डाकपे ऐप की लॉन्चिंग से इंडिया पोस्ट की विरासत आगे बढ़ी है। (फाइल फोटो)
35
इंडिया पोस्ट के इस ऐप की लॉन्चिंग के बाद पोस्ट ऑफिसों के सेवाओं तक भी कस्टमर्स की ऑनलाइन पहुंच हो जाएगी। कस्टमर अब 'डाकपे' (DakPay) ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। इस ऐप से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ऑनलाइन पेमेंट और वित्तीय सेवाओं की होम डिलिवरी में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। (फाइल फोटो)
45
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की शुरुआत 1 सितंबर, 2018 को की गई थी। पोस्टल डिपार्टमेंट का यह बैंक देश भर में फैले 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस और 3 लाख पोस्टल कर्मचारियों के जरिए लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है। (फाइल फोटो)
55
देश में 1.35 लाख पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। ये पोस्ट ऑफिस भी 'डाकपे' (DakPay) ऐप के जरिए लोगों को ऑनलाइन सेवा दे सकेंगे। इस ऐप के जरिए घर में बैठ कर खाते खोले जा सकते हैं। बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) फिलहाल 13 भाषाओं में अपनी सेवाएं दे रहा है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos