India Top Best Highways: 10 तस्वीरों में देखिये भारत की बेहतरीन हाईवे- सुरक्षा में बेस्ट, सर्विस भी लाजवाब

Published : Jul 16, 2022, 01:39 PM IST

बिजनेस डेस्कः पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे। इसे उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वैसे ही देश के अन्य हाईवे हैं, जो देश के लिए खास हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI, एनएचएआई) ने देश में सबसे बेहतरीन नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्गों) की जारी एक सूची में इन हाईवे का नाम है। सेफ्टी, यूजर सर्विस और दक्षता के मामले में ये 10 हाईवे भी काफी कास हैं। 

PREV
111
India Top Best Highways: 10 तस्वीरों में देखिये भारत की बेहतरीन हाईवे- सुरक्षा में बेस्ट, सर्विस भी लाजवाब

एनएच 48 अहमदाबाद से बडोदरा
यह सिक्स लेन हाईवे 102.30 किमी लंबी है। यह नेशनल हाईवे अहमदाबाद को बडोदरा से जोड़ती है। 

211

एनएच 66 गोआ, कर्नाटक से कुंडापुर
गोआ, कर्नाटक और कुंडापुर से जुड़ा एनएच 66 भारत में सेफ्टी और यूजर सर्विस के मामले में दूसरे स्थान पर कहलाता है।

311

फोरलेन एनई 1 अहमदाबाद बडोदरा
यह हाईवे 93 किमी लंबा है। अहमदाबाद बडोदरा को जोड़ता यह एनई 1 देश का तीसरा बेहतर हाईवे कहलाता है। इसकी खूबसूरती भी कमाल की है। 

411

एनएच 130 सिमगा से सरगोन
सिमगा से सरगोन को जोड़ता हुआ एनएच 130 अपने आप में बेमिसाल है। यह 42 किमी लंबा है। इस कुछ लोग बिलासपुर हाईवे भी कहते हैं। 

511

एनएच 211 सोलापुर येदेशी
98 किमी लंबा शोलापुर येदेशी को जोड़ता हुआ यह एनएच 211 को पांचवां रैंक दिया गया है। इसे आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर्स डेवेलपर्स ने बनाया है। 

611

एनएच 48 कृष्णागिरी से वलाझपेट
यह हाईवे 148 किमी लंबा है। एनएच 48 कृष्णागिरी वलाझपेट को जोड़ता है। इसे लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने बनाया है। सेफ्टी मामले में यह हाईवे छठा बेस्ट हाईवे है। 

711

एनएच 47 गोधरा से गुजरात
एमपी के बोर्डर सेक्शन में यह नेशनल हाईवे एनएच 47 है। गोधरा से गुजरात को जोड़ता यह हाईवे 87.1 किमी लंबा है। 

811

एनएच 4 बेंगलुरु से नीलमंगला
नेशनल हाईवे 4 बेंगलुरु से नीलमंगला को जोड़ता है।यह 85.4 किमी लंबा हाईवे हैं।

911

एनएच 44 इस्लाम नगर से कढथल
देश में फैले 219 हाईवे में एनएच 44 को 9वां स्थान प्राप्त है। यह 53 किमी लंबा हाईवे है। 

1011

एनएच 33 महुलिया से बहारागोरा और बहारागोरा से चिचिरा
यह हाईवे देश का ऐसा हाईवे है जो सुरक्षा के मामले में 10वें स्थान पर आता है। सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, दक्षता और सर्विस के मामले में भी यह बेहतर है। 

1111

एनएच 17
अंत में 10 बेस्ट हाईवे के बाद एक अन्य हाईवे को हम दिखा रहे हैं। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा कर्नाटक को जोड़नेवाली इस खूबसूरत समुद्र तटीय हाईवे की तस्वीर को शेयर किया था। इसे लोग देखते ही रह गए थे। 

यह भी पढ़ें- 

7 साल में 3 गुना तेजी से हुआ NH का निर्माण, हर दिन बनी 37km सड़क, PM करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

चांद तक जाएगी बुलेट ट्रेन! इस देश ने बनाया गजब का प्लान, मंगल ग्रह का भी राह होगा आसान

Recommended Stories