बिजनेस डेस्क। देश में कोरोना संकट के बाद हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। व्यापार बढ़ रहा है। आम लोग अपनी नौकरियों पर लौट चुके हैं। कंस्ट्रक्शन का काम गति पकड़ रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 9.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है। फिक्की के बयान के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब आर्थिक सुधार देखने को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के पर्सनल के ट्विटर अकाउंट पर इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर ट्वीट किया गया है...देखें GDP के बढ़ने से आपको क्या फायदा होता है..