भारत में नंबर वन, विश्व के तीसरे सबसे अमीर अभिनेता
शाहरूख खान कमाई के मामले में विश्व के कई टॉप स्टार को टक्कर देते हैं। फोर्ब्स टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में देश से शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन शामिल हैं। शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए बताई गई है। किंग खान जैरी सैनफील्ड और टाइलर पैरी के बाद वह विश्व के तीसरे सबसे रईस अभिनेता हैं। फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी, VFX और IPL टीम के ऑनर शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए आंकी गई है।