नशेड़ियों के लिए समंदर में तैरता महल है Cordelia, सेलेब्रटी के लिए था फुल इंतजाम, हाउसफुल था क्रूज

बिजनेस डेस्क। मुंबई एनसीबी ने समुद्र के अंदर एक बड़े क्रूज में चलने वाली रेव पार्टी में छापा मारकर रसूखदार लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे शिप 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर छापा मारा जिसमें ड्रग्स पार्टी चल रही थी। NCB के मुताबिक, उस क्रूज में शाहरुख के बेटे आर्यन भी मौजूद थे। कितनी भव्य है ये शिप जिसमें सेलेब्रिटी की लिए वो तमाम सुविधाएं थी जिसके वो आदी होते हैं, देखें चौकानें वाली तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 10:27 AM IST / Updated: Oct 03 2021, 06:41 PM IST
18
नशेड़ियों के लिए समंदर में तैरता महल है Cordelia, सेलेब्रटी के लिए था फुल इंतजाम, हाउसफुल था क्रूज

शिप 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' में जो रेव पार्टी आयोजित की गई थी उसकी भव्यता देखकर आ हैरान रह जाएंगे। बता दें कि मुंबई से अरब सागर जाने वाली शिप पर होने वाली रेव पार्टी की तैयारी बीते 3 महीने से चल रही थी। ये शिप देखकर  आप को लगेगा की आपकी किसी महल को देख रहे हैं। 

28

लग्जरी शिप के अंदर की तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग 
इस क्रूज को इतना लग्जरी बनाया गया था कि किसी की भी नज़र इस पर टिक जाए।  रेव पार्टी आयोजित किए जान वाले इस आलीशन क्रूज में कई कैटिगरी के लग्जीरियस सूइट (Suite) मौजूद थे। इनमें तमाम वो सुविधाएं थी, जो एक आलीशान होटल्स में होती हैं।  

38

इस सूइट (Suite) की कीमत एक रात और एक व्यक्ति के लिए 50 हजार रुपये तक वसूले गए। इसमें समंदर का नजारा देखने के लिए शानदार बालकनी थी, इसके लिए शिप 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस'  ने CRAY ARK इवेंट आयोजित कर सेलेब्रिटी और दूसरे लोगों को इनवाइट किया था।  

48

शिप 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस'  पर बालकनी वाले केबिन के लिए लोग कोई भी कीमत देने के लिए तैयार थे। इस केबिन से सोते हुए भी समुद्र को देख सकते थे। लग्जरी सुईट के बाद इसकी सबस ज्यादा डिमांड थी। यहां रुकने की एक रात की कीमत 20 हजार रुपये तय की गई थी। शिप की  फोटो को शेयर कर ही ऑर्गनाइजर ने भारी संख्या में लोगों को इनवाइट किया था। 

58

लग्जरी शिप 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर मॉल और डिस्कोथेक में मिलने वाली तमाम सुविधाएं मौजूद थी। वहीं नशे के सामान के साथ समुद्र के बीचों बीच इसका  लुत्फ उठाने का मौका दिया गया था।  इस पार्टी में कसीनो भी शामिल था। पूल पार्टी, आउटडोर पार्टी समेत तमाम वो सुविधाएं यहां मौजूद थी जो हाईप्रोफाइल लोग चाहते हैं।
 

68

इस रेव पार्टी की बुकिंग का प्रचार काफी समय पहले से किया जा रहा  था।  टिकट बिक्री 1 सितंबर को शुरू हुई थी। टिकट बिक्री शुरु होते ही पूरी टिकट तत्काल ही बुक कर ली गईं थी।  इस पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर दिए गए मैसेज के अनुसार, शिप 2 अक्टूबर को मुंबई से रवाना होकर अरब सागर में ही रहती, जहां पर 2 नाइट यानी दो और तीन अक्टूबर की रात में रुकना था। इसके अगले दिन सुबह ये शिप लौटकर मुंबई आ जाता। 

78

एनसीबी ने एक बयान में बताया है कि आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ देर में सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। 
 

88

एनसीबी ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है। वहीं  2 अक्टूबर की रात में  एनसीबी ने  रेव पार्टी का खुलासा कर दिया । पार्टी के आयोजकों ने ये दावा किया था कि इसमें किसी भी तरह के ड्रग्स की सप्लाई नहीं होगी और ना ही सेवन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos