उच्च शिक्षित हैं आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा जी का जन्म 1 मई 1955 में मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम हरीश महिंद्रा और मां का नाम इंदिरा महिंद्रा था। अमर उजाला के मुताबिक, आनंद महिंद्रा ने इंडिया के बाहर अमेरिका में ‘डिपार्टमेंट ऑफ विज्युल एंड एनवायरॉनमेंटल स्टडीज की पढ़ाई की। फिर इन्होंने 1981 में MBA की एजुकेशन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस), बोस्टन, मैसाचुसेट्स से पूरी की।