स्वदेशी वीडियो ऐप Mitron में मिलेगा युवाओं को जॉब का मौका, जुटाया 50 लाख डॉलर का फंड

बिजनेस डेस्क। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद और झड़प होने के बाद भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी, जिसमें टिकटॉक भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था। इसके बाद टिकटॉक की जगह स्वदेशी ऐप डेवलप करने की कई कोशिशें की गईं। लेकिन आईआईटी रुड़की के दो स्टूडेंट्स ने इस साल अप्रैल महीने में ही  Mitron नाम का ऐप लॉन्च कर दिया था। यह भी टिकटॉक जैसा ही शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। अब इस ऐप के संस्थापकों ने इसे और भी ज्यादा विकसित करने के लिए नेक्सस वेंचर्स पार्टनर्स की अगुआई में 50 लाख डॉलर का फंड हासिल करने की घोषणा की है। इस फंड से जहां इस प्रोडक्ट को और भी विकसित किया जाएगा, वहीं युवाओं को भी जॉब का मौका मिलेगा। 
(फाइल फोटो)
 

Manoj Jha | Published : Aug 19, 2020 6:14 AM IST
16
स्वदेशी वीडियो ऐप Mitron में मिलेगा युवाओं को जॉब का मौका, जुटाया 50 लाख डॉलर का फंड

क्या कहा कंपनी ने 
मित्रों ऐप लॉन्च करने वाली कंपनी ने कहा है कि इस फंड का इस्तेमाल कर ऐप के लिए यूजर एंगेजमेंट बढ़ाया जाएगा, वहीं प्रोडक्ट का विकास करने के साथ प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी का मौका भी दिया जाएगा। फंडिंग में 3वन4 कैपिटल और लेट्सवेंचर पर अरुण तडंकी के निजी सिंडिकेट ने भी हिस्सा लिया। 
(फाइल फोटो)

26

कंटेंट क्रिएटर्स का नेटवर्क बनाने की योजना
कंपनी ने इस फंड के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स का एक बड़ा नेटवर्क बनाने की योजना सामने रखी है। इसमें मित्रों ब्रांड को इस्टैब्लिश करने के लिए पूंजीनिवेश किया जाएगा और टेक्नोलॉजी से जुड़े हर स्तर के युवाओं को जरूरत के मुताबिक जॉब दी जाएगी।
(फाइल फोटो)

36

टिकटॉक का बन सकता है विकल्प
मित्रों शॉर्ट सोशल वीडियो ऐप है, जो टिकटॉक का विकल्प बन सकत है। इसे आईआईटी रुड़की के दो पूर्व छात्र शिवांक अग्रवाल और अनीश खंडेलवाल ने डेवलप किया था। ये दोनों कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर हैं और पहले मेक माय ट्रिप में काम करते थे।
(फाइल फोटो)

46

10 मिलियन हुआ था डाउनलोड
अप्रैल, 2020 में लॉन्च होने के साथ ही यह यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया था। टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के पहले ही इस ऐप ने 10 मिलियन डाउनलोड की उपलब्धि हासिल कर ली थी।
(फाइल फोटो)

56

फाइनेंसिंग में कौन हुए शामिल
कंपनी के मुताबिक, फाइनेंसिंग के इस दौर में दीप कालरा (चेयरमैन, मेकमायट्रिप), अमरीश राऊ (सीईओ, पाइन लैब्स), जितेन गुप्ता (संस्थापक, जूपिटर), अमरजीत बत्रा (एमडी, स्पॉटिफाय इंडिया), आनंद चंद्रशेखरन (फेसबुक, स्नैपडील के पूर्व एग्जीक्यूटिव), करण बाजवा (एमडी, गूगल क्लाउड, इंडिया), सहित कई एंजेल निवेशक शामिल हुए। टी. के.  कुरियन (प्रेमजी इन्वेस्ट), मनीष विज और हरीश बहल (स्माइल ग्रुप) ने भी इसमें भाग लिया।
(फाइल फोटो)

66

भारतीय यूजर्स के लिए किया गया है डिजाइन
मित्रों ऐप के संस्थापक और सीईओ शिवांक अग्रवाल का कहना है कि इस ऐप को खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि नेक्सस वेंचर पार्टनर्स इसमें हमारे साथ शामिल हुए, जो अपने साथ अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों को बेहतरीन उत्पाद बनाने में मदद करने की विशेषज्ञता रखते हैं। वे डिजिटल एंटरटेनमेंट और एंगेजमेंट के लिए मित्रों को एक वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने में सक्षम हैं। जानकारी के मुताबिक,  फिलहाल मित्रों ऐप प्ले स्टोर पर 33 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुका है और हर महीने इसे 9 बिलियन वीडियो व्यूज मिल रहे हैं।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos