फाइनेंसिंग में कौन हुए शामिल
कंपनी के मुताबिक, फाइनेंसिंग के इस दौर में दीप कालरा (चेयरमैन, मेकमायट्रिप), अमरीश राऊ (सीईओ, पाइन लैब्स), जितेन गुप्ता (संस्थापक, जूपिटर), अमरजीत बत्रा (एमडी, स्पॉटिफाय इंडिया), आनंद चंद्रशेखरन (फेसबुक, स्नैपडील के पूर्व एग्जीक्यूटिव), करण बाजवा (एमडी, गूगल क्लाउड, इंडिया), सहित कई एंजेल निवेशक शामिल हुए। टी. के. कुरियन (प्रेमजी इन्वेस्ट), मनीष विज और हरीश बहल (स्माइल ग्रुप) ने भी इसमें भाग लिया।
(फाइल फोटो)