बिजनेस डेस्क : लंबे समय से कर्ज में डूबे अनिल अंबानी अपनी कई कंपनियां बेच चुके हैं। हाल ही में Yes Bank ने कर्ज न चुकाने पर रिलायंस ग्रुप के सांताक्रूज स्थित हेडक्वॉर्टर पर कब्जा जमा लिया। अब अगर वो बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाते तो उनकी अन्य प्रॉपटी भी सीज हो सकती है। बता दें कि इनपर कुल 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 22000 करोड़ का लोन है, जिसमें से कुछ रकम वह चुका चुके हैं। कर्ज से आजाद होने के लिए अगर वह अपना घर बेचते हैं तो भी उन्हें सिर्फ 5 हजार करोड़ रुपए ही मिलेगा।