हर 5 साल पर 20 फीसदी मिलता है मनी बैक
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस पॉलिसी में हर पांच साल पर यानी पांचवें, दसवें, पंद्रहवें और बीसवें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलता है। यह इस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ है। लेकिन यह तभी मिलता है, जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाए।
(फाइल फोटो)