क्या है ब्याज दर और मेच्योरिटी पीरियड
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर ब्याज दर 7.6 फीसदी है। इस योजना में सालाना कम से कम 250 रुपए जमा किए जा सकते हैं। वहीं, अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। इस योजना में खाता खुलने के दिन से 15 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है, लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है। खाते के 15 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहता है।
(फाइल फोटो)