बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस की (Post Office) स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Saving Schemes) में काफी लोग अपनी बचत जमा करते हैं। पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। इनमें बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से ज्यादा रिटर्न मिलता है। साथ ही, पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में किए जाने वाला निवेश हर हाल में सुरक्षित रहता है। यहां किए गए निवेश पर सरकार की सॉवरेन गांरटी मिलती है, इसलिए पैसा कभी डूब नहीं सकता। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में बड़ी संख्या में लोग निवेश करते हैं। इन योजनाओं की मेच्योरिटी पूरी होने के बाद निवेशकों को अपना पैसा निकालने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए एक सर्कुलर जारी कर डिपार्टममेंट ऑफ पोस्ट ने नियमों में बदलाव किया है।
(फाइल फोटो)