बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए यहां लगा सकते हैं पैसा, लाखों-करोड़ों में होगा फायदा

बिजनेस डेस्क। आज के समय में फाइनेंशियल सिक्युरिटी बहुत ही जरूरी है। जो लोग दूरंदेशी से काम लेते हैं, वे अपने साथ-साथ बच्चों के भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए इन्वेस्टमेंट करते हैं। ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें समय रहते अगर निवेश शुरू कर दिया जाए तो बच्चों के बड़े होने तक अच्छी-खासी राशि जमा हो जाती है। यह उनके एजुकेशन से लेकर और कई जरूरतों को पूरा करने में काम आती है। इसलिए बच्चों के सुरक्षित भविष्य के प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। जानें कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में, जहां छोटी रकम का निवेश कर के कुछ वर्षों में आप बड़ा फंड जुटा सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 9:14 AM
16
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए यहां लगा सकते हैं पैसा, लाखों-करोड़ों में होगा फायदा

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) 
पब्लिक प्रोविडेंट फंड  (PPF) में भी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश किया जा सकता है। पीपीएफ में बच्चों के नाम पर खाता उनके माता-पिता खुलवा सकते हैं। 18 साल के कम उम्र के बच्चों का अकाउंट उनके माता-पिता खुलवा सकते हैं। अगर दो बच्चें हैं तो उनके नाम पर अलग-अलग खाता खोला जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

26

कितना मिलता है ब्याज
पीपीएफ (PPF) अकाउंट में निवेश करने पर फिलहाल ब्याज 7.1 फीसदी सालाना की दर से मिलता है। इस खाते का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल है। इसमें साल में 1.50 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस अकाउंट को मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)

36

इक्विटी म्यूचुअल फंड (ETF)
इक्विटी म्यूचुअल फंड (ETF) में निवेश करने से दूसरी स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा रिटर्न मिलता है। म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए  किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। 
(फाइल फोटो)

46

फाइनेंशियल एडवाइजर से लें मदद
इक्विटी म्यूचुएल फंड में निवेश करने से पहले किसी प्रोफेशनल फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना अच्छा रहता है। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का निवेश करने से ज्यादा रिटर्न मिलता है। अगर बच्चे की जरूरतों के लिए 10 साल के बाद पैसा चाहिए. तो लार्जकैप फंडों में निवेश करना बढ़िया रहता है। 
(फाइल फोटो)

56

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत 10 साल की उम्र तक की किसी भी लड़की के माता-पिता अकाउंट खोल सकते हैं। यह लड़कियों के लिए सबसे बेहतर स्कीम है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता पोस्ट ऑफिस के साथ बैंक में भी खोला जा सकता है। 
(फाइल फोटो)

66

क्या है ब्याज दर और मेच्योरिटी पीरियड
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर ब्याज दर 7.6 फीसदी है। इस योजना में सालाना कम से कम 250 रुपए जमा किए जा सकते हैं। वहीं, अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। इस योजना में खाता खुलने के दिन से 15 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है, लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है। खाते के 15 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहता है।
(फाइल फोटो) 
  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos