LIC की इस पॉलिसी में 1300 रुपए लगाने पर मिलेंगे 63 लाख, जानें इस प्लान की पूरी डिटेल

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) समय-समय पर अपने नए प्लान लाता रहता है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। इसके प्लान लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं। एलआईसी की ज्यादातर प्लान ऐसे हैं, जिनमें वैसे लोग भी निवेश कर सकते हैं, जिनकी आमदनी कम है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेस करना हर लिहाज से अच्छा होता है। इसमें लाइफ कवर तो मिलता ही है, साथ ही पॉलिसी के मेच्योर होने पर रिटर्न भी अच्छा-खासा मिलता है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ 1302 रुपए के निवेश पर 63 लाख रुपए तक मिल सकते हैं। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 4:37 AM IST
16
LIC की इस पॉलिसी में 1300 रुपए लगाने पर मिलेंगे 63 लाख, जानें इस प्लान की पूरी डिटेल
एलआईसी (LIC) के इस प्लान का नाम जीवन उमंग (Jeevan Umang) है। इस पॉलिसी को 3 महीने के बच्चे के नाम पर भी लिया जा सकता है। 55 साल तक की उम्र का कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है। (फाइल फोटो)
26
एलआईसी की इस पॉलिसी में अगर प्रीमियम जमा करने की अवधि तक सारी किस्तें चुका दी जाती हैं, तो बीमा कराने वाले व्यक्ति को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा भी कई दूसरे लाभ इस पॉलिसी में मिलते हैं। (फाइल फोटो)
36
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में हर महीने 1,302 रुपए का निवेश करना होता है। सालाना यह निवेश 15,624 रुपए का हो जाता है। वहीं, 30 साल तक निवेश जारी रखते हैं तो कुल निवेश 4,68,720 रुपए का हो जाएगा। इस पर 31वें साल से 40 हजार रुपए का सालाना रिटर्न मिलेगा। (फाइल फोटो)
46
यह पॉलिसी 100 साल के लिए होती है। इस उम्र तक कुल रिटर्न 28 लाख रुपए हो जाता है। इस पॉलिसी में कुल फायदा 23,11,060 रुपए का होगा। पॉलिसी का टर्म जो 100 साल का है, वह पूरा हो जाने पर बीमित व्यक्ति को 62.95 लाख रुपए मिलेंगे। (फाइल फोटो)
56
एलआईसी की इस पॉलिसी में मेच्योरिटी या फिर पॉलिसी धारक की मौत हो जाने पर उसकी फैमिली को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। इसमे प्रीमियम पेइंग टर्म (PPT) 15, 20, 25 और 30 वर्ष के लिए निर्धारित है। (फाइल फोटो)
66
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में 8 फीसदी का रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है। इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम की राशि 25000 या उसके मल्टिपल्स में होगी। यह 15, 20, 25 और 30 साल के ऑप्शन में उपलब्ध होती है। इसमें बीमा कवर आजीवन मिलता है और इसके लिए अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos