बिजनेस डेस्क। भारत में गोल्ड को लेकर लोगों में काफी ज्यादा आकर्षण देखने को मिलता है। निवेश के लिए भी गोल्ड को बेहतर ऑप्शन माना गया है। हाल के दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में काफी उछाल आया है। बीच में इसकी कीमतों में मामूली उतार देखा गया था, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी में निवेश करना फिलहाल फायदे का सौदा बना रहेगा, क्योंकि इसकी कीमतों में उछाल आएगी। एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि निवेश के मामले में इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सारा पैसा एक जगह नहीं लगाएं। आजकल काफी लोग म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार या ऐसे ही किसी जोखिम वाले ऑप्शन में ज्यादा पैसा लगा देते हैं। बेहतर रिटर्न के लिए जरूरी है कि पैसे के निवेश में डायवर्सिफिकेशन पर ध्यान दिया जाए। यानी अलग-अलग स्कीम में निवेश किया जाए। इस लिहाज से गोल्ड में निवेश टिकाऊ होता है।