टर्म इन्श्योरेंस प्लान
टर्म इन्श्योरेंस प्लान एक तय समय के लिए लिया जा सकता है। इसकी अवधि 10, 20 और 30 साल भी हो सकती है। इस प्लान एक खास टेन्योर के लिए कवरेज मिलता है, पर इस तरह की पॉलिसी में मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता। इस पॉलिसी में बिना किसी प्रॉफिट के लाइफ कवर उपलब्ध कराई जाती है। यही कारण है कि यह एलआईसी की दूसरी पॉलिसी की तुलना में सस्ती होती है। इस पॉलिसी में टर्म के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो एक तय रकम बेनिफिशियरी को दी जाती है।