ईशा अंबानी और पति आनंद पीरामल की नानी साथ-साथ, दोनों फैमिली के एल्बम में खास ही है यह तस्वीर

Published : Sep 10, 2020, 01:40 PM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 01:47 PM IST

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली अपनी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। साल 2018 में जब मुकेश-नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई, तब से वह भी लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके शादी समारोह की ना जाने कितनी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन आज हम आपको एक खास ही तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिनमें ईशा अंबानी और उके पति की नानी साथ-साथ दिख रही हैं। यह तस्वीरे बेहद खास है। इसके अलावा देखें ईशा अंबानी और फैमिली की चुनिंदा तस्वीरें।

PREV
111
ईशा अंबानी और पति आनंद पीरामल की नानी साथ-साथ,  दोनों फैमिली के एल्बम में खास ही है यह तस्वीर

कहां से की पढ़ाई
ईशा अंबानी ने येल यूर्निवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर्स किया है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया। वहीं, आनंद ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए भी किया है।

211

यही है वह खास तस्वीर
इस तस्वीर में में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के साथ दोनों की नानी भी नजर आ रही हैं। ईशा अंबानी की नानी यानी नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और आनंद पीरामल की नानी यानी अरुनिका शाह, दोनों एक-दूसरे के बगल कुर्सी पर बैठी हुई हैं। दोनों के पीछे ईशा और आनंद मुस्कराते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर दो पीढ़ियों के रिश्ते को जोड़ने वाली है। जब यह तस्वीर सामने आई, तो लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया। 

311

पहले से थी दोनों परिवारों में दोस्ती
आनंद के माता-पिता अजय पीरामल और स्वाति पीरामल मुकेश अंबानी के काफी अच्छे दोस्त हैं। बिजनेस के सिलसिले में दोनों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना होता था। बिजनेस के सिलसिले में ही अजय पीरामल ने अपने बेटे आनंद की मुलाकात मुकेश अंबानी से कराई थी, लेकिन तब किसी को क्या पता था कि एक दिन ये मुलाकात रिश्तेदारी में बदल जाएगी।

411

मुकेश अंबानी और आनंद के बीच होती थी मीटिंग
मुकेश अंबानी और आनंद पीरामल एक साथ बैठकर घंटों मीटिंग किया करते थे। इसी दौरान मुकेश अंबानी और आनंद पीरामल को एक-दूसरे को समझने का मौका मिला। इसके बाद मुकेश अंबानी को यह महसूस हुआ कि आनंद उनकी बेटी ईशा के लिए पति के रूप में बेहतर हो सकते हैं। 

511

ईशा अंबानी ने जॉइन किया फैमिली बिजनेस
अमेरिका की यूनिवर्सिटीज से अपनी पढ़ाई पूरी करने और डिग्री लेने के बाग ईशा अंबानी ने फैमिली बिजनेस जॉइन किया। जियो को खड़ा करने और आगे बढ़ाने में उनकी खास भूमिका रही। इसमें आकाश अंबानी ने भी खास रोल निभाया।

611

शादी के सिलसिले में मुकेश अंबानी ने की बात
मुकेश अंबानी ने शादी के सिससिले में बेटी ईशा से बात की तो उन्होंने इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय मांगा। मुकेश अंबानी ने अपने दिल की बात आनंद के माता-पिता के सामने भी रखी। ऐसे में, आनंद के माता-पिता ने इस बात का फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया।

711

होती रहती थी मुलाकात
बिजनेस के सिलसिले में और फैमिली इवेंट्स में भी पीरामल फैमिली का मुकेश अंबानी के घर आना-जाना लगा रहता था। इसके चलते ईशा अंबानी की मुलाकात आनंद से होती रहती थी। कुछ वक्त की मुलाकातों के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पंसद करने लगे।

811

साथ रहने का किया फैसला
साल 2006 में ईशा और आनंद ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। यहां तक कि फैमिली फंक्शन के अलावा भी दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा जाने लगा। लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ रहने का फैसला कर लिया।

911

महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद ने किया प्रपोज
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई के बाद ईशा और आनंद साथ में महाबलेश्वर गए। वहां महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को प्रपोज किया। आनंद के प्रपोजल पर ईशा ने तुरंत उन्हें हां कर दी।

1011

सगाई और शादी
इसके बाद दोनों की सगाई हुई। दोनों ने 12 दिसंबर, 2018 को सात फेरे लिए। यह शादी साल 2018 की सबसे भव्य शादियों में से एक थी। इस शादी में कई जानी-मानी हस्तियां और सितारे पहुंचे थे। 

1111

ग्लैमरस है लाइफस्टाइल
ईशा अंबानी फैमिली बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालती हैं। इनकी लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस और ग्लैमरस है। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की उम्र के बीच 6 साल का फर्क है। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories