बिजनेस डेस्क। वित्तीय वर्ष (financial year) 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। इससे पहले कई सारे अहम कामों को निपटाना जरूरी है। बैंकिंग और निवेश और वित्त से जुड़े कई कामों के लिए आपके अपडेट करना होगा। यदि ये काम करने से आप चूक जाते हैं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं करदाता, अपने ई-फाइल किए गए आईटीआर में कोई गलती देखते हैं, तो भी आप उस गलती को 31 मार्च 2022 की दी गई समय सीमा तक एडिट कर सकते हैं। इसके बाद आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। देखें वो 10 काम जिन्हें आपको 31 मार्च तक करना जरुरी है...