नीता अंबानी ही नहीं उनकी बेटी ईशा को भी साड़ी पहनाती है ये स्टाइलिस्ट, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

मुंबई: अंबानी फैमिली की कई तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं कोई भी इवेंट में आपने अक्सर उन्हें अलग-अलग स्टाइल में साड़ी या लहंगा पहने हुए जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इस तरह के इवेंट में ये खुद साड़ी नहीं पहनती। बल्कि इनको साड़ी पहनने वाली के लिए एक स्टाइलिस्ट हैं। ये स्टाइलिस्ट कोई ऐसी-वैसी स्टाइलिस्ट नहीं  हैं बल्कि इन्होंने  प्रियंका चोपड़ा, श्रीदेवी जैसी शख्सियत को साड़ी पहनाया है और इनका नाम डॉली जैन हैं। बेंगलुरु में पली बढ़ी डॉली ने हमेशा जीन्स टॉप ही पहना लेकिन मजबूरी के रूप में शुरू हुआ साड़ी पहनने का सिलसिला प्रोफेशन बन गया। तो आइए आज जानते हैं उनके बारे में-
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 1:02 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 07:39 PM IST

16
नीता अंबानी ही नहीं उनकी बेटी ईशा को भी साड़ी पहनाती है ये स्टाइलिस्ट, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
बेंगलुरु में पली बढ़ी डॉली ने हमेशा से जीन्स टॉप ही पहना लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला की उनके ससुराल में सिर्फ साड़ी ही पहन सकते हैं। और फिर मजबूरी के रूप में शुरू हुआ साड़ी पहनने का सिलसिला प्रोफेशन बन गया।
26
डॉली जैन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। पहली बार में उन्होंने 80 तरह से साड़ी बांधकर रिकॉर्ड बनाया दूसरी बार में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 325 अलग-अलग तरह से साड़ी पहनने और बांधने का नया रिकॉर्ड बनाया और साथ ही एक साड़ी को साढ़े 18 सेकंड में पहनने का रिकॉर्ड भी बनाया।
36
डॉली जैन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। पहली बार में उन्होंने 80 तरह से साड़ी बांधकर रिकॉर्ड बनाया दूसरी बार में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 325 अलग-अलग तरह से साड़ी पहनने और बांधने का नया रिकॉर्ड बनाया और साथ ही एक साड़ी को साढ़े 18 सेकंड में पहनने का रिकॉर्ड भी बनाया।
46
डॉली नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी और प्रियंका चोपड़ा तक को साड़ी पहना चुकी हैं। डॉली श्रीदेवी को भी साड़ी पहनाती थीं। आज डॉली बड़े डिजाइनर्स जैसे सब्यसाची से लेकर मनीष मल्होत्रा के क्लाइंट्स को साड़ी और लहंगा पहनाती हैं।
56
आज बॉलीवुड की अधिकतर अभिनेत्रियों की पहली पसंद डॉली जैन हैं। 15 साल पहले जब डॉली ने इंडियन आर्ट ऑफ ड्रैपिंग की शुरुआत की थी तब लोगों ने सोचा भी नहीं था कि साड़ी पहनाना एक पेशे का रूप ले सकता है। डॉली कहती हैं, इस करियर के लिए अगर आप 10वीं भी पास हैं तो बहुत है इसके लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है।
66
आज डॉली अकेली नहीं हैं उनके पास आज एक बड़ी टीम है। डॉली का कहना है कि साड़ी बांधने की फीस 35 हजार से शुरू होती है और हाई प्रोफाइल शादियों और उनके कार्यक्रमों में ये लाखों रुपये तक जाती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos