दुनिया के धनकुबेरों की ये कौन सी लिस्ट है जिसमें पहले नहीं 9वें नंबर पर हैं मुकेश अंबानी?

Published : Feb 26, 2020, 07:52 PM IST

मुंबई: ह्यूरन रिपोर्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की रैंकिंग करते हुए ग्लोबल रिच लिस्ट 2019 जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 224 अरबपतियों की संख्या कम हो गई जिसमें अनिल अंबानी भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति में 65 फीसदी गिरावट देखी गई है। मुकेश अंबानी टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए वहीं, अमेज़न के सीईओ जेफ बेजॉस अब न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बल्कि उनकी संपत्ति 150 बिलियन डॉलर पार कर गई है। कई दशकों तक माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मालिक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे लेकिन इस लिस्ट में उन्हें दूसरा स्थान है।  

PREV
111
दुनिया के धनकुबेरों की ये कौन सी लिस्ट है जिसमें पहले नहीं 9वें  नंबर पर हैं मुकेश अंबानी?
आइए देखते हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट -
211
1)-जेफ बेजोस: अमेजन, कुल नेटवर्थ 147 अरब डॉलर, करीब 10 लाख करोड़ रुपये है।
311
2)-बिल गेट्स: माइक्रोसॉफ्ट, कुल नेटवर्थ 96 अरब डॉलर, करीब 6.87 लाख करोड़ रुपये है।
411
3)-वॉरेन बफे: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे, कुल नेटवर्थ, 88 अरब डॉलर, करीब 6.3 लाख करोड़ रुपये है।
511
4)-बर्नार्ड अरनॉल्ट: LVMH, कुल नेटवर्थ 86 अरब डॉलर, करीब 6.16 लाख करोड़ रुपये है।
611
5)-मार्क जकरबर्ग: फेसबुक के CEO और को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. मार्क जकरबर्ग, फेसबुक, कुल नेटवर्थ 80 अरब डॉलर, करीब 5.72 लाख करोड़ रुपये है।
711
6)-कार्लोस सिम: अमेरिका मोविल, कुल नेटवर्थ 66 अरब डॉलर बिलियन, करीब 4.72 लाख करोड़ रुपये है।
811
7)-अमांसियो ऑर्तेगा: जारा, कुल नेटवर्थ 56 अरब डॉलर करीब 4.72 लाख करोड़ रुपये है।
911
8)-सर्गे ब्रिन: गूगल अल्फाबेट, कुल नेटवर्थ 54 अरब डॉलर करीब 4 लाख करोड़ रुपये है।
1011
9)-मुकेश अंबानी: रिलायंस, कुल नेटवर्थ 54 अरब डॉलर करीब 4 लाख करोड़ रुपये है।
1111
10)-लैरी पेज: गूगल, कुल नेटवर्थ 53 अरब डॉलर करीब 8.72 लाख करोड़ रुपये है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories