ये हैं ईशा अंबानी की पसंदीदा स्टाइलिस्ट, जिन्होंने शाहरूख खान से लेकर मिस वर्ल्ड तक का किया है मेकअप

मुंबई: अंबानी फैमिली भारत का सबसे अमीर परिवार है। इनके लाइफस्टाइल को अपनाने का ख्वाब हर भारतीय देखता है। आज हम आपको इनके स्टाइलिस्ट के बारे में बताएंगे जो ईशा अंबानी से लेकर नीता अंबानी तक की पसंदीदा स्टाइलिस्ट हैं। इस स्टाइलिस्ट ने न सिर्फ अंबानी फैमिली बल्कि सोनम कपूर, सारा अली खान और कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्टाइलिस्ट बनाने का काम किया है। इनका नाम नम्रता सोनी है जिनको यह काम करते हुए  18 साल से अधिक का समय हो गया है और अपने काम के दम पर वो इन सेलेब्रिटीस् की पसंदीदा स्टाइलिस्ट बन गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 5:58 AM IST / Updated: Feb 09 2020, 11:30 AM IST
17
ये हैं ईशा अंबानी की पसंदीदा स्टाइलिस्ट, जिन्होंने शाहरूख खान से लेकर मिस वर्ल्ड तक का किया है मेकअप
हाल ही में ईशा अंबानी ने 'सब्यसाची' के एक इवेंट पर ये ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस सब्यसाची द्वारा स्टाइल की गई थी, और उनका मेकअप नम्रता सोनी ने किया था।
27
सिर्फ अंबानी परिवार नहीं बल्कि नम्रता सोनी शाहरुख खान, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोरा खान, सलमान खान, असिन और अन्य सेलेब्स के स्टाइलिस्ट की पसंद में से एक हैं।
37
नम्रता जैन बताती हैं की उनका स्टाइल करने का तरीका बेहद सरल है। वह बताती हैं कि, "मैं सही जगह पर सही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हूं जिससे व्यक्ति की नेचुरल ब्यूटी उभर कर सामने आती है।"
47
नम्रता सोनी देश की एक मशहूर मेकअप कलाकार हैं, जिनका स्टाइल काफी यूनिक है। वह मैगजिन से लेकर फीचर फिल्मों और विज्ञापनों तक कई तरीके से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाती हैं।
57
नम्रता सोनी ने बॉलीवुड सेलेब्स, खासकर सोनम कपूर के साथ काफी काम किया है। उन्होंने कई मौकों पर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का भी मेकअप किया है।
67
एक इंटरव्यू में जब नम्रता सोनी से उनकी नौकरी के सबसे मज़ेदार हिस्से के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह हर दिन अलग-अलग चेहरों पर जादू करती हैं और उनका मेकअप किसी को अलग और सुंदर लगता है!
77
नम्रता ने यह भी बताया कि ये करियर उन्होंने संयोग से चुना था। वह छह साल के लिए एक बोर्डिंग स्कूल में थी जहां उन्हें अपने बाल काटने के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। नम्रता मस्ती के लिए अपने दोस्तों के बाल काटती थी और मजा लेती थी! और यही बाद में उनका पैशन बन गया जिसे आगे चलकर उन्होंने अपना पेशा बना लिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos