भारत की इस बेटी के बारे में भी जान लीजिए, अब इशारे पर नाचेगी 1,35,000 कर्मचारियों वाली अमेरिकी कंपनी
वॉशिंगटन. कहते हैं जहां चाह वहां राह, पुरुषों के दबदबे वाली कॉरपोरेट की दुनिया में भारतीय मूल की सोनिया स्यंगल ने अपनी जगह बना कर यह साबित कर दिया कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपना प्रभुत्व रखती हैं। हाल ही में अमेरिका में कपड़ों के खुदरा व्यापार की सबसे बड़ी कंपनी 'गैप इंक' ने सोनिया को अपना CEO नियुक्त किया है।
49 वर्षीय सोनिया फॉर्च्यून 500 लिस्ट में शामिल किसी कंपनी की एकमात्र भारतीय-अमेरिकी महिला सीईओ हैं
स्यंगल से पहले पेप्सीको की सीईओ के रूप में इंदिरा नूई का नाम इस लिस्ट में शामिल था
गैप इंक का फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में 186वां स्थान है। इसके कर्मचारियों की संख्या करीब 1,35,000 है और दुनियाभर में इसके 3,727 और अमेरिका में 2,400 स्टोर हैं।
सोनिया की नियुक्ति से पहले गैप के संस्थापक के बेटे रॉबर्ट फिशर कार्यकारी सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे।
सोनिया स्यंगल का जन्म भारत में हुआ, जिसके बाद उनका परिवार पहले कनाड़ा और फिर बाद में अमेरिका चला गया था
स्यंगल ने 1993 में केटरिंग यूनिवर्सिटी से मेकनिकल इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री जबकि 1995 में स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग की मास्टर्स डिग्री हासिल की
सोनिया के दो बच्चे हैं
स्यगल 10 साल तक सन माइक्रोसिस्टम्स और छह वर्षों तक फोर्ड मोटर में भी काम कर चुकी हैं