ईशा अंबानी के पार्टी की तस्वीरें देखी होंगी, अब जहां पार्टी हुई थी उस घर के बारे में भी जान लीजिए

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी का परिवार हर त्योहार का जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे गणेश उत्सव हो, दिवाली हो या फिर होली। अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने घर पर होली सेलिब्रेशन रखा जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। ईशा ने अपने घर पर होली पार्टी रखी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए और उनकी कई तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं। ये पार्टी ईशा अंबानी के घर पर थी, जरा रुकिए हम यहां पर एंटीलिया नहीं बल्कि मुंबई के वर्ली में बने ईशा अंबानी के आलिशान घर 'गुलिता' के बारे में बात कर रहे हैं।   
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2020 9:55 AM IST

18
ईशा अंबानी के पार्टी की तस्वीरें देखी होंगी, अब जहां पार्टी हुई थी उस घर के बारे में भी जान लीजिए
दिसंबर 2018 में आनंद पीरामल से शादी के बाद ईशा अंबानी एंटीलिया से ससुराल चली गईं शादी के बाद ईशा अंबानी को सास ससुर की ओर से ये आलिशान महलनुमा घर गिफ्ट में मिला। ईशा अंबानी का ये घर भी कम लाजवाब नहीं है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की तारीख में गुलिता की कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये है।
28
ईशा-आनंद की शादी के बाद 50,000 स्क्वायरफीट में बने इस मेंशन की इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई थी। ये सी फेसिंग रिहायशी इमारत मुंबई में वर्ली के सबसे बेहतरीन लोकेशन पर है।
38
डायमंड थीम पर बनी इस शानदार इमारत को पीरामल ने 2012 में हिंदुस्तान लीवर से खरीदा था। कहते हैं कि ये डील 450 करोड़ रुपये में पूरी हुई थी। आज के मार्केट वैल्यू के हिसाब से अब इसकी कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
48
बीएमसी के अप्रूवल के बाद ईशा-आनंद पीरामल की शादी से पहले 1,000 लोगों ने मिलकर इस इमारत को रेनोवेट किया था। 1 दिसंबर 2018 को इमारत पूरी तरह से तैयार हुई थी और 2 दिसंबर को यहां भव्य पूजा का आयोजन हुआ था।
58
12 दिसंबर 2018 को ईशा और आनंद की शादी हुई। शादी के बाद आनंद के पिता अजय और स्वाती पीरामल ने बहू ईशा को ये घर तोहफे में दिया था। ईशा-आनंद के घर गुलिता में शानदार इंटीरियर का काम हुआ है। हालांकि पांच मंज़िला "गुलिता" एंटीलिया जितना ऊंचा तो नहीं मगर किसी लग्जरी और खूबसूरती के मामले में एंटीलिया से बिल्कुल भी कम नहीं है।
68
रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा-आनंद के पांच मंजिला घर में ज़्यादातर डेकोरेशन प्रोडक्ट इम्पोर्टेड है। घर में कई लाउंज के साथ एक बड़ा स्वीमिंग पूल, तीन बेसमेंट हैं। ईशा-आनंद के घर में कई मल्टी परपज रूम के साथ एक डायमंड रूम भी है। घर के बेसमेंट में एक लान, गार्डन और मल्टी परपज रूम बने हैं।
78
ईशा-आनंद के घर का काम 3D मॉडलिंग टूल का इस्तेमाल करते हुए किया गया है। इसके हर फ्लोर पर कई लाउंज एरिया हैं। नौकरों के रहने के लिए भी हर फ्लोर पर सर्वेंट क्वार्टर बनाए गए हैं। पहले फ्लोर पर दो ओपन बालकनी हैं। घर के अंदर बने पार्किंग में कम से कम 20 लग्जरी कारों को एक साथ पार्क किया जा सकता है।
88
डायमंड थीम पर बनी इस शानदार इमारत की जगह को पीरामल ने 2012 में हिंदुस्तान लीवर से खरीदा था। कहते हैं कि ये डील 450 करोड़ रुपये में पूरी हुई थी। आज के मार्केट वैल्यू के हिसाब से अब इसकी कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos