Post Office की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पैसे लगाने के पहले जान लें इंटरेस्ट रेट, मिलता है गारंटीड रिटर्न
बिजनेस डेस्क। बचत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम चला रखी है। ज्यादातर स्मॉल सेविंग्स स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जाती है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी बचत योजनाएं हैं, जिनमें निवेश कर अच्छा-खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना सुविधाजनक तो होता ही है, इसमें मुनाफा भी ज्यादा मिलता है। इसके साथ ही, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में लगाया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, क्योंकि केंद्र सरकार इस पर सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) देती है। पोस्ट ऑफिस की कुछ बचत योजनाएं बेहद पॉपुलर हैं। फिर भी इनमें निवेश करने के पहले मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी हासिल करना अच्छा रहता है। (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर में हर तिमाही बदलाव करती है। इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर 4 से लेकर 7.6 फीसदी तक ब्याज मिलता है। आज हम कुछ ऐसी बचत योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करके आप गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) काफी अच्छी मानी जाती है। अगर आप इन योजनाओं में से किसी में निवेश करना चाहते हैं, तो पहले यह जान लेना अच्छा होगा कि इन पर कितना ब्याज मिलता है। (फाइल फोटो)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे पॉपुलर स्कीम है। इसका मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। पीपीएफ के निवेश में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब है कि इस दौरान इस अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकता। इसमें मिनिमम 500 रुपए का निवेश किया जा सकता है। फिलहाल, इस स्कीम में 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स में भी बचत होती है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में 15 लाख रुपए तक का निवेश करके रेग्युलर इनकम हासिल किया जा सकता है। सीनियर सिटिजन पति और पत्नी मिलकर इस स्कीम में 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस स्कीम में फिलहाल 7.4 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में कम से कम 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें फिलहाल 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र योजना के तहत जमा किया गया पैसा 10 साल 4 महीनों में दोगुना हो जाता है। यह भी काफी पॉपुलर स्कीम है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत 10 साल उम्र तक की बेटियों के लिए अकाउंट खुलवाया जा सकता है। यह काफी लोकप्रिय बचत योजना है। इसमें निवेश कर बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। फिलहाल, इस स्कीम में 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवाया जा सकता है। 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। उच्च शिक्षा और शादी के लिए 18 साल की उम्र होने पर भी अमाउंट निकाला जा सकता है। (फाइल फोटो)