इनकम टैक्स समय पर भरना क्यों है जरूरी, जानें इसके फायदे

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख कई बार बढ़ाई। अब इनकम टैक्स रिटर्न 30 नवंबर तक भरा जा सकता है। जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं, उन्हें समय से रिटर्न दाखिल कर देना चाहिए। इसके कई फायदे हैं। कई लोग अनजाने में या लापरवाही की वजह से समय पर इनकम टैक्स नहीं भर पाते। इससे कई तरह का नुकसान हो सकता है। जानें समय से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के क्या हैं फायदे।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 3:53 AM IST
18
इनकम टैक्स समय पर भरना क्यों है जरूरी, जानें इसके फायदे

इनकम का होता है प्रमाण
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से एक प्रमाण पत्र मिलता है। इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के साथ फॉर्म 16 भरा जाता है। यह फॉर्म 16 वहां से मिलता है, जहां कोई नौकरी कर रहा होता है। इससे यह प्रमाणित हो जाता है कि व्यक्ति की सालाना इनकम क्या है।
(फाइल फोटो)

28

बैंक से लोन लेने में सुविधा
अगर कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेना चाहता है, तो बैंक इनकम टैक्स रिटर्न मांगते हैं। इसे सभी सरकारी और निजी संस्थानों में आय के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जाता है। अगर कोई नियमित तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करता है, तो उसे बैंक आसानी से लोन दे देते हैं। इससे दूसरी फाइनेंशियल सर्विसेस मिलने में भी सुविधा होती है।
(फाइल फोटो)
 

38

वीजा के लिए है जरूरी
अगर कोई किसी दूसरे देश में जा रहा है तो वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ता है। वीजा देने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जा सकता है। कई देशों में 3 से 5 साल के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की मांग की जाती है।
(फाइल फोटो)
 

48

ऐड्रेस प्रूफ के रूप में आता है काम
इनकम टैक्स रिटर्न ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम आता है। इनकम टैक्स की रसीद किसी के रजिस्टर्ड पते पर भेजी जाती है। वैसे, कई जगहों पर ऐड्रेस प्रूफ के लिए सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न से काम नहीं चल सकता।  
(फाइल फोटो)

58

अपना बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना बहुत जरूरी है। इससे कई तरह के फायदे होते हैं। अगर कोई किसी सरकारी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट लेना चाहता है, तो इसके लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े कागजात दिखाने पड़ते हैं। सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए 5 साल का इनकम टैक्स रिटर्न देना पड़ता है। 
(फाइल फोटो)
 

68

पैसों के लेन-देन के लिए जरूरी
अगर कोई बड़ी रकम का लेन-देन कर रहा है, तो इसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बहुत जरूरी है। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने, बैंक में बड़ी रकम जमा करने और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरूरत पड़ती है। 
(फाइल फोटो)

78

ज्यादा बड़ी राशि के बीमा के लिए
अगर कोई बड़ी राशि का बीमा लेना चाहता है, तो इसके लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है। एक करोड़ रुपए का बीमा कवर या टर्म प्लान लेने पर बीमा कंपनियां इनकम टैक्स रिटर्न की मांग करती हैं। 
(फाइल फोटो)
 

88

लगता है जुर्माना
कोई भी व्यक्ति जो इनकम टैक्स के दायरे में आता है और समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता, उस पर जुर्माना लग सकता है। यह व्यक्ति की इनकम पर तय करता है कि जुर्माने की राशि क्या होगी। कई बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाता है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos