बिजनेस डेस्क. कोरोना संकमण के कम होते मामलों से जहां आम लोगों को थोड़ी राहत मिली हीं, पेट्रोल और डीजल ( (Petrol-Diesel)) की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर बड़ असर डाला है। कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक है। 16 जून को एक बार फिर से कीमतें बढ़ी हैं। इस महीने में 9वीं बार तेल महंगा हुआ है। देश में पेट्रोल 108 रुपए लीटर और डीजल 101 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है और श्रीगंगानगर में कीमतें ज्यादा क्यों हैं।