कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन SBI से भी हुआ सस्ता, लिमिटेड पीरियड के लिए है यह ऑफर
बिजनेस डेस्क। देश के प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। अब यह बैंक बेहद सस्ते दर पर होम लोन दे रहा है। बता दें कि इसके पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की थी। कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार शाम को होम लोन दरों में 0.10 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया। बैंक ने बताया कि यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है। कोटक महिंद्रा बैंक ने यह दावा किया कि उसका होम लोन सबसे सस्ता है।
(फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर्स को 31 मार्च तक 6.65 फीसदी की दर से होम लोन मिल सकेगा। ब्याज दरों में बैंक ने यह कटौती स्पेशल ऑफर के तहत की है। बता दें कि देश के होम लोन मार्केट में कॉम्पिटीशन का दौर चल रहा है, जिसका फायदा लोग सस्ता लोन लेकर उठा सकते हैं। (फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि होम लोन मार्केट में कोटक प्राइस लीडर बनने की ओर अग्रसर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को एक स्पेशल ईयर-एंड बोनस देने का फैसला किया है, जो सस्ते होम लोन के रूप में होगा। बैंक ने कहा है कि उसके इस ऑफर से घर खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका सामने आया है। (फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन की सबसे न्यूनतम दर सालाना 6.65 फीसदी है। सैलरीड और नॉन-सैलरीड लोगों के लिए यह ब्याज दर लागू होगी। अपने सेगमेंट में यह सबसे आकर्षक होम लोन में से एक है। इस बैंक से होम लोन लेने के लिए Kotak Digi Home Loans के जरिए होम लोन की प्रॉसेसिंग बहुत जल्द होगी। (फाइल फोटो)
बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन ब्याज दरों में तब कटौती की, जब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की। एसबीआई की होम लोन दरें अब 6.70 फीसदी पर आ गई हैं। (फाइल फोटो)
बैंकों के बीच प्रतियोगिता और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नीतिगत ब्याज दरों को कम रखने की वजह से होम लोन दरें पहले से ही पिछले 15 साल के न्यूनतम स्तर पर हैं। बैंक अब बाजार में कम क्रेडिट डिमांड से निपटने के लिए ब्याज दरें घटा रहे हैं। (फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा बैंक से नई दर पर 20 साल के लिए 30 लाख रुपए का लोन लेने पर कुल 24,31,898 रुपए ब्याज के तौर पर चुकाना होग। यह रकम 20 साल तक ईएमआई के रूप में देनी होग। 6.65 फीसदी की दर से 30 लाख रुपए के होम लोन पर 22,633 रुपए की ईएमआई देनी होगी। हालांकि, बैंक ने यह साफ कर दिया है कि 31 मार्च तक होम लोन लेने पर ही यह दर लागू होगी। (फाइल फोटो)