LIC : एक बार प्रीमियम भर कर हर महीने ले सकते हैं 36000 रुपए, दोबारा शुरू हुई यह पॉलिसी

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। यह पब्लिक सेक्टर की ऐसी बीमा कंपनी है, जिसने कोरोनावायरस महामारी के दौर में भी रिकॉर्ड मुनाफा कमाया। एलआईसी का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। महानगर हों, छोटे शहर या गांव, एलआईसी के एजेंट हर जगह लोगों को बीमा की सुविधा दिलवाने के लिए तैयार रहते हैं। अब इसका डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार हो चुका है। एलआईसी के कई तरह के प्लान हैं, जिनमें लाइफ कवर के साथ मेच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। वहीं, इसके कुछ प्लान ऐसे हैं, जिनमें एकमुश्त निवेश करने पर हर महीने एक तय रकम मिलती है। एलआईसी (LIC) की जीवन अक्षय (Jeevan Akshya) पॉलिसी की तहत ऐसी ही सुविधा मिलती है। एलआईसी ने इस पॉलिसी को बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू किया गया है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 5:03 AM IST
15
LIC : एक बार प्रीमियम भर कर हर महीने ले सकते हैं 36000 रुपए, दोबारा शुरू हुई यह पॉलिसी

क्या है यह प्लान
एलआईसी (LIC) की जीवन अक्षय (Jeevan Akshya) पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान (Personal Annuity Plan) है। इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है।
(फाइल फोटो)
 

25

कितने निवेश पर मिलेगी कितनी पेंशन
इस प्लान में मंथली पेंशन की राशि किए गए निवेश के आधार पर तय होती है। अगर कोई व्यक्ति इस प्लान में न्यूनतम 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे सालाना 12 हजार रुपए यानी मंथली 1 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होने की वजह से पॉलिसीधारक इसमें चाहे जितना निवेश कर सकता है। उसे किए गए निवेश के मुतबिक ही पेंशन मिलेगी।
(फाइल फोटो)
 

35

कौन ले सकता है यह पॉलिसी
एलआईसी (LIC) इस पॉलिसी को 35 साल से लेकर 85 साल का कोई भी  व्यक्ति ले सकता है। दिव्यांग लोग भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी की एक खास बात यह भी है कि पेंशन की रकम कैसे लेनी है, इसके लिए 10 ऑप्शन दिए जाते हैं।
(फाइल फोटो)

45

कैसे मिलेगी 36 हजार रुपए मासिक पेंशन
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी एन्युटी प्लान है। इसमें एकमुश्त निवेश पर पॉलिसीधारक को लाभ मिलता है। 36 हजार रुपए की मासिक पेंशन पाने के लिए  Annuity Payable for Life at a Uniform Rate का विकल्प चुनकर इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश करना होगा। 
(फाइल फोटो)
 

55

कितनी राशि का करना होगा निवेश
अगर कोई हर महीने 36 हजार रुपए की पेंशन पाना चाहता हैं, तो  70,00,000 रुपए के सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनना होगा। इस ऑप्शन में 71,26,000 रुपए के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इसके बाद हर महीने 36,429 रुपए की पेंशन शुरू हो जाएगी। हालांकि, पॉलसीधारक की मृत्यु के बाद यह पॉलिसी बंद हो जाएगी। यह पेंशन फैमिली मेंबर्स या मृतक के आश्रितों को नहीं मिलेगी। 
(फाइल फोटो)
  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos