बिजनेस डेस्क। आज लोगों के सामने पेमेंट करने के कई तरह के ऑप्शन सामने आ चुके हैं। लोग पेटीएम (Paytm), गूगल पे (G Pay), फोन पे (PhonePe) जैसे कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आधारित पेमेंट सिस्टम हैं। इनका इस्तेमाल करना काफी सुविधाजनक है। बता दें कि अब वॉट्सऐप (WhatsApp) भी अपना पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए वॉट्सऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से अनुमति भी मिल चुकी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर के कहा है कि वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम को अप्रूवल दे दिया गया है।
(फाइल फोटो)