सार
वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 90% की उछाल की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस शेयर में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इस कंपनी में आने वाले समय में निवेश का मौका बन रहा है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर जारी है। कई शेयरों में जबरदस्त करेक्शन चल रहा है। कुछ स्टॉक्स पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। आने वाले समय में उनसे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। ऐसा ही एक शेयर वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea Share) का भी है। इस शेयर के दोगुना होने की संभावना जताई जा रही है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। अगर आपके पास भी इस कंपनी का शेयर है तो इसे बेचने की गलती न करें। जानिए शेयर कितना रिटर्न दे सकता है...
Vodafone-Idea Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने वोडाफोन-आइडिया के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर में 90% की उछाल आने की उम्मीद जताई है। मतलब अगर किसी के पास ये शेयर है तो उसकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। 14 नवंबर 2024 को शेयर 7.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आने वाले समय इस शेयर की कीमत 14 रुपए तक पहुंच सकती है। हालांकि, नोमुरा ने इस शेयर का टारगेट प्राइस पहले से कम कर दिया है। पहले इसका टारगेट 15 रुपए दिया था। ये कटौती कंपनी की कमाई को देखते हुए की गई है।
क्या वोडाफोन-आइडिया में ग्रोथ आएगी
नोमुरा का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 26 में कंपनी के कस्टमर्स की संख्या में आने वाली गिरावट में कमी आ सकती है। इसके बाद फाइनेंशियल ईयर 27 में कंपनी धीरे-धीरे ग्रोथ की पटरी पर वापस लौट आएगी। ब्रोकरेज का कहना है कि इस ग्रोथ का कारण कंपनी का 4G कवरेज बढ़ाने के लिए किया गया निवेश और 5G का रोलआउट होगा।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का प्लान
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) की मैनेजमेंट टीम की तरफ से संकेत दिया गया है कि जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाने के बाद सेही ज्यादातर कस्टमर्स BSNL और बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ शिफ्ट कर गए। हालांकि, अगस्त 2024 से इसमें बदलाव भी हुआ। अब कंपनी को उम्मीद है कि टैरिफ बढ़ोतरी का प्रभाव अगली दो तिमाही में देखने को मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि FY25 की चौथी तिमाही तक प्रमुख शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत होगी। सितंबर 2025 तक 4G नेटवर्क कवरेज बढ़ाकर 120 करोड़ लोगों तक पहुंचाने के लक्ष्य पर कंपनी काम कर रही है।
वोडाफोन-आइडिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
VIL ने फाइनेंशियल ईयर 25 की दूसरी तिमाही के दौरान 42 हजार नई 4G साइट्स ऐड की है, जबकि 19,700 3G साइट्स को कंपनी ने बंद कर दिया है। दूसरी छमाही के लिए कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है, जो अगले सालों में बढ़कर 50-55 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है। कंपनी की कोशिश है कि वो वापस से ग्रोथ के रास्ते पर लौटे, ऐसे में कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स निवेशकों के लिए अच्छी अपॉर्च्युनिटी देख रहे हैं।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1.50 रुपए वाले शेयर का धमाल, 3 लाख के बना दिए 1 करोड़
₹19 के शेयर ने काटा गदर...1 साल में ही बना दिया करोड़पति!