क्या है तीनों वेरियंट्स की लिमिट
पोस्टपेड लाइट (Postpaid Lite) में 20,000 रुपए तक की खरीददारी की लिमिट है। इसके साथ कन्वीनियंस फीस मथंली बिल में जुड़ेगा। पोस्टपेड डिलाइट (Postpaid Delite) और पोस्टपेड एलीट (Postpaid Elite) 20,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक मंथली क्रेडिट लिमिट है। इनमें किसी भी तरह का कन्वीनियंस फीस नहीं है।