फेस्टिव सीजन में Paytm ने शुरू की Postpaid सर्विस, शॉपिंग करने के एक महीने बाद कर सकते हैं पेमेंट

बिजनेस डेस्क। देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है। फेस्टिव सीजन के इस दौर में कंपनियां कई तरह के ऑफर लेकर आ रही हैं। सबसे ज्यादा खरीददारी लोग धनतेरस और दीपावली के मौके पर ही करते हैं। पैसों की कमी होने के बावजूद त्योहारों पर खरीददारी करनी ही पड़ती है। कई बार इसके लिए लोगों को कर्ज तक लेना पड़ता है। इसे देखते हुए कई कंपनियों ने 'अभी खरीदें, बाद में पेमेंट करें' (Buy Now Pay Later) जैसी सुविधा भी शुरू की है। देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) भी Buy Now Pay Later सुविधा दे रही है। कंपनी ने इस सर्विस का नाम पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) रखा है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 3:25 AM IST / Updated: Nov 07 2020, 08:56 AM IST

16
फेस्टिव सीजन में Paytm ने शुरू की Postpaid सर्विस, शॉपिंग करने के एक महीने बाद कर सकते हैं पेमेंट

क्या है क्रेडिट लिमिट
पेटीएम  (Paytm) पोस्टपेड सुविधा के तहत अपने यूजर्स को 1 लाख रुपए तक का क्रेडिट लिमिट दे रही है। यूजर्स इस सुविधा के तहत 1 लाख रुपए की खरीददारी कर सकते हैं और इसका भुगतान अगले महीने कर सकते हैं। इस तरह, फेस्टिव सीजन में पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा मुहैया करा दी है।
(फाइल फोटो)

26

छोटे दुकानदारों को भी कर सकते हैं पेमेंट
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid) के जरिए छोटे दुकानदारों को भी पेमेंट की जा सकती है। इसके जरिए मुहल्ले के किराना स्टोर से भी सामान खरीद सकते हैं। यही नहीं, पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल पेटीएम ऐप पर रिचार्ज और बिल वगैरह के पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है। 
(फाइल फोटो)
 

36

पेटीएम पोस्टपेड के हैं 3 वेरियंट
पेटीएम पोस्टपेड के तीन वेरिएंट लाए गए हैं। ये तीन वेरिएंट Lite, Delite और Elite हैं। इनमें खर्च करने की लिमिट अलग-अगल है।
(फाइल फोटो)

46

क्या है तीनों वेरियंट्स की लिमिट
पोस्टपेड लाइट (Postpaid Lite) में 20,000 रुपए तक की खरीददारी की लिमिट है। इसके साथ कन्वीनियंस फीस मथंली बिल में जुड़ेगा। पोस्टपेड डिलाइट (Postpaid Delite) और पोस्टपेड एलीट (Postpaid Elite) 20,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक मंथली क्रेडिट लिमिट है। इनमें किसी भी तरह का कन्वीनियंस फीस नहीं है।

56

कैसे करें Paytm Postpaid को  एक्टिवेट
कंपनी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का विस्तार कर रही है। अगर आप एलिजिबल हैं तो इस गए प्रॉसेस को फॉलो कर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करके और सर्च आइकॉन पर  My Paytm Postpaid टाइप करना होगा। इसके बाद Paytm Postpaid आइकॉन पर क्लिक करें। फिर केवाईसी (KYC) प्रॉसेस को पूरा करें। 
 

66

डिजिटल है यह पूरी प्रॉसेस
बता दें कि यह सारी प्रॉसेस डिजिटल है। केवाईसी (KYC) ऑथेन्टिकेशन की प्रॉसेस भी डिजिटली होगी। केवाईसी की प्रॉसेस पूरी करने के बाद पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos