कितनी राशि का करना होगा निवेश
अगर कोई हर महीने 36 हजार रुपए की पेंशन पाना चाहता हैं, तो 70,00,000 रुपए के सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनना होगा। इस ऑप्शन में 71,26,000 रुपए के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इसके बाद हर महीने 36,429 रुपए की पेंशन शुरू हो जाएगी। हालांकि, पॉलसीधारक की मृत्यु के बाद यह पॉलिसी बंद हो जाएगी। यह पेंशन फैमिली मेंबर्स या मृतक के आश्रितों को नहीं मिलेगी।
(फाइल फोटो)