LIC की इस पॉलिसी में रोज 63 रुपए लगाने पर मिलेंगे 7 लाख, जानें क्या है यह प्लान

बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी में निवेश करना हर हाल में फायदेमंद होता है। एलआईसी देश की सबसे पुरानी और सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी है। इसलिए इस पर लोगों को पूरा भरोसा है। एलआईसी में निवेश किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता। एलआईसी हर तरह के लोगों को ध्यान में रख कर अपने प्लान पेश करती है। इसमें कम आमदनी वाले लोगों के लिए भी प्लान हैं। आज हम आपको एलआईसी (LIC) के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खास तौर पर कम आमदनी वाले लोगों के लिए ही है। इस प्लान में रोज सिर्फ 63 रुपए जमा करके अच्छा-खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इसके साथ लाइफ कवरेज यानी आकस्मिक परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर फैमिली को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। जानें इस प्लान के बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 3:48 AM IST

17
LIC की इस पॉलिसी में रोज 63 रुपए लगाने पर मिलेंगे 7 लाख, जानें क्या है यह प्लान

क्या है यह प्लान
एलआईसी (LIC) के इस खास प्लान का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) है। यह उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है, जिनकी आमदनी कम है। इस पॉलिसी को लॉन्च करने के पीछे मकसद यही है कि कम आमदनी वाले लोग भी अपना इन्श्योरेंस करवा सकें। इससे उन्हें लाइफ कवरेज तो मिलती ही है, पॉलिसी के मेच्योर होने पर अच्छी-खासी रकम भी मिलती है।
(फाइल फोटो)

27

पॉलिसी की खासियत
एलआईसी (LIC) की जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) में निवेश करने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 26 वर्ष होनी चाहिए। इस प्लान की मेच्योरिटी 20 से 25 साल की है। यानी 20 और 25 साल पूरे होने पर इसमें रिटर्न मिलता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि पॉलिसी लेने वाला कितने साल का टर्म चुनता है।
(फाइल फोटो)

37

बोनस की सुविधा
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी में बोनस की सुविधा भी मिलती है। इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपए है। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह पॉलिसी एलआईसी की सभी अच्छी पॉलिसीज में से एक मानी जाती है।
(फाइल फोटो) 
 

47

पॉलिसी की अवधि
जीवन आनंद पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है। एलआईसी (LIC) की इस  पॉलिसी को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। अब एलाईसी ने ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। इसमें ऑनलाइन प्रीमियम भी जमा किया जा सकता है। 
(फाइल फोटो) 

57

प्रीमियम का भुगतान
इस पॉलिसी के लिए सालाना, 6 महीने, 3 महीने और हर महीने प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। पॉलिसी लेने के 3 साल बाद आप इसमें लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इस पॉलिसी में डेथ सम एश्योर्ड 500000 रुपए और बेसिक सम एश्योर्ड 400000 रुपए है।
(फाइल फोटो) 

67

कैसे मिलेंगे 7 लाख रुपए
अगर कोई व्यक्ति 26 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है और इसके साथ ही वह 400000 रुपए का सम एश्योर्ड चुनता है, तो उसे पहले साल 23344 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके बाद दूसरे साल से प्रीमियम घट जाएगा, क्योंकि प्लान के मुताबिक टैक्स दर 4.5 फीसदी की जगह  2.25 फीसदी  हो जाएगा।  इस लिहाज से हर साल 23344 रुपए यानी रोज 63 रुपए का निवेश करना होगा। यह प्रीमियम 20 साल तक जमा करना होगा। इसके बाद मेच्योरिटी पर 764000 रुपए मिलेंगे।
(फाइल फोटो) 
 

77

मिलती है टैक्स में छूट
एलआईसी (LIC) की यह पॉलिसी लेने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट का लाभ मिलता है। मेच्योरिटी या आकस्मिक परिस्थितियों में मृत्यु के बाद मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है।
(फाइल फोटो) 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos