बिजनेस डेस्क। आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी लोगों के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट हो गया है। इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं लिया जा सकता है। अब बैंक अकाउंट को भी आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी हो गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से लेकर पेमेंट हासिल करने में परेशानी हो सकती है। कई तरह के सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है और इसकी अहमियत लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश के नागरिकों के लिए पहचान पत्र के रूप में यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अब सरकार ने आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए PVC आधार कार्ड भी जारी किया है। इसके लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)