कैसे तय होती है पॉलिसी की अवधि
इस पॉलिसी की अवधि मेच्योरिटी पीरियड में पॉलिसी लेने की उम्र घटा कर तय की जाती है। अगर किसी 8 साल के बच्चे के नाम से यह पॉलसी ली जाती है, तो इसकी अवधि 17 साल की होगी। यानी 25 में से 8 घटा दिया गया। इसी तरह जितनी उम्र में पॉलिसी ली जाएगी, वह 25 से घटा दी जाएगी।
(फाइल फोटो)