बता दें, सिर्फ महाराष्ट्र सरकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस (congress) को लेकर भी इस अकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में लिखा है - मुंबई मे कंगना रनौत का ऑफिस अगर महाराष्ट्र सरकार ने तोड़ दिया तो प्रियंका वाड्रा ने जो ड्रीम बंगलों हिमाचल प्रदेश में बनाया है, वो भी टूट सकता है। प्रियंका वाड्रा का ड्रीम बंगलों टूटने पर उद्धव की सरकार भी टूटेगी।