बिजनेस डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के बीच चल रही खींचतान इस समय सुर्खियों में है। बीएमसी द्वारा शॉर्ट नोटिस पर कंगना का अवैध ऑफिस एरिया तोड़े जाने पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। बीएमसी के एक्शन को पूरी तरह गलत और कंगना का समर्थन करने वालों की लिस्ट में नीता अंबानी (Nita Ambani) का भी नाम चल रहा है। इनके ट्विटर अकाउंट (twitter) से कंगना के सपोर्ट में कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में तो महाराष्ट्र सरकार को नपुंसक तक कहा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी के नाम से हो रहा ट्वीट पूरी तरह से फर्जी है। इनका कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं।